Hero Super Splendor Xtech Bike: 68Kmpl की तगड़ी माइलेज के साथ लाॅन्च हुई हीरो की सुपर स्प्लेंडर Xtech न्यू मॉडल बाइक, यहाँ से देखें शोरूम कीमत और फीचर्स
Hero Super Splendor Xtech Bike
नमस्कार साथियों, आज के इस आर्टिकल में मैं आप लोगों को हीरो द्वारा पेश किए गए 2024 न्यू मॉडल प्रीमियम बाइक के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देने जा रहा हूँ। यदि आप हीरो द्वारा लॉन्च की गई इस प्रीमियम बाइक के सभी फीचर्स, एक्स शोरूम कीमत और ऑन रोड कीमत के विषय में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक अवश्य पढ़ें।
Hero Super Splendor Xtech न्यू मॉडल बाइक में आपको 124.7cc का पावरफुल इंजन दिया जाता है और इस प्रीमियम बाइक में आपको डिस्क एवं ड्रम बेकिंग सिस्टम दिया गया है। हीरो की इस न्यू मॉडल बाइक में आपको अनगिनत फीचर्स देखने को मिलेगा और साथ में यह सभी फीचर्स के साथ इस बाइक को आप अपने बजट में अपना बना सकते हैं और यह बाइक BS6 मॉडल पर बनी हुई है।
Hero Super Splendor Xtech Bike— Highlights
Bike Name | Hero Super Splendor XTEC Bike |
Mileage | 68 Kmpl |
Fuel Capacity | 12 Litre |
Engine | 100 cc |
Power | 10.84 PS |
Weight | 123 Kg |
Breaks | Disc, Drum |
Tyres | Tubeless |
Top Speed | 90 Km/h |
Length | 2042 mm |
हीरो की इस न्यू मॉडल बाइक में आपको किक एवं सेल्फ दोनों ऑप्शन दिए जाते हैं और इस प्रीमियम बाइक के मोटर फ्यूल सप्लाई में आपको FI टेक्नोलॉजी का फीचर्स देखने को मिलेगा। जिससे कि इसकी परफॉर्मेंस में काफी सुधार देखने को मिल सकता है।
यदि आप Hero Super Splendor Xtech की इस न्यू मॉडल बाइक को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो सर्वप्रथम आपको इस बाइक के वर्तमान भारतीय बाजार की एक्स शोरूम कीमत एवं उसमें चल रहे डिस्काउंट ऑफर की जानकारी का होना अति आवश्यक है।
Hero Super Splendor Xtech Bike Full Features And Specifications
• Engine & Power :- हीरो की इस न्यू मॉडल बाइक में आपको 124.7cc का एक सिलिंडर वाला पावरफुल बुलडोजर इंजन दिया जाता है, जो की 10.84 PS की पीक पाॅवर 7500 RPM पर तथा 10.6 Nm की मैक्स टॉर्क 6000 RPM पर जनरेट करने में सक्षम है।
• Mileage & Performance :- इस न्यू मॉडल बाइक में FI टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है इसलिए इसमें आपको 68 किलोमीटर प्रति लीटर का तगड़ा माइलेज दिया गया है और वहीं परफॉर्मेंस की बात करें तो आपको इसमें बेस्ट परफॉर्मेंस दिया जाता है।
• Features & Safety :- हीरो की इस न्यू मॉडल बाइक में आपको डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल ऑडोमीटर, सिंगल सीट टाइप, पैसेंजर फ्रूट्स, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और काल एवं एसएमएस अलर्ट इत्यादि जैसे कई अन्य सेफ्टी फीचर्स दिए जाते हैं।
• Dimensions & Chassis :- हीरो की इस न्यू मॉडल बाइक में तगड़ी एवं मजबूत चेचिस का इस्तेमाल किया गया है और यदि हम डाइमेंशन की बात करें तो आपको इस बाइक की कुल लंबाई 2042 mm, चौड़ाई 752 mm, ऊँचाई 1092 mm एवं सैंडल हाइट 793 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 180 mm और व्हीलबेस 1267 mm दिया जाता है।
• Electricals Features :- हीरो की न्यू मॉडल बाइक में आपको एलईडी हेडलाइट, एललडी टेल लाइट, एलईडी टर्न सिंपल लैंप और लो फ्यूल इंडिकेटेड इत्यादि जैसे अन्य फीचर्स दिए जाते हैं।
• Other Features :- हीरो की न्यू मॉडल बाइक में आपको 10 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी दी जाती है और वही 2.8 लीटर पेट्रोल आपको रिजर्व रखने की जरूरत है। इस प्रीमियम बाइक में आपको साइड स्टैंड इंजन ऑटो कट ऑफ, मालफंक्शन इंडिकेटर और हाई इंटेंसिटी पोजीशन लैंप इत्यादि जैसे अन्य फीचर एवं सेल्फ और किक स्टार्टर फीचर एवं साथ में आपको 5 स्पीड गियर मैन्युअल बॉक्स दिया जाता है।
Hero Super Splendor Xtech Price In India
Hero Super Splendor Xtech कि इस न्यू मॉडल बाइक के वर्तमान भारतीय बाजार एक्स शोरूम कीमत लगभग ₹85,178 रुपए से शुरू होता है और वही ऑन रोड कीमत की बात करें तो ₹89,078 रुपए से संभवत शुरू होता है। ऑन रोड कीमत में आपका आरटीओ और इंश्योरेंस का खर्च जुड़ा हुआ होता है।
ध्यान दीजिए हीरो की इस प्रीमियम बाइक को अलग-अलग कलर एवं अलग-अलग शहरों में इसकी कीमत बदलाव देखने को मिल सकता है।
Disclaimer:- हमारे द्वारा दिया गया यह जानकारी हम और हमारी टीम अब तक पहुँचाती है। हमारा उद्देश्य शिक्षा जानकारी, सरकारी योजना, लेटेस्ट जॉब, डेली अपडेट से जुड़ी जानकारी आप तक पहुँचाना है। जिससे आप इसके बारे में अच्छी तरीके से जान सके और समझ सके। इससे जुङा कोई भी निर्णय आपका अंतिम निर्णय होगा। इसमें हम और हमारी टीम का कोई भी सदस्य जिम्मेदार नहीं होगा।
धन्यवाद !